Former ranji and player nagaraj budumaru arrested for cheating by using the name of andhra pradesh cm

Photo of author


हाइलाइट्स

नागराज बुदुमरु को पुलिस ने ठगी के आरोप में किया गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के लिए रणजी मैच खेल चुका है नागराज

नई दिल्‍ली. आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी का पीए बताकर ठगी करने वाले एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि नागराज बुदुमरु ने सीएम का नाम लेकर ठगी को अंजाम दिया और इस तरीके से उसने 60 कंपनियों को चूना लगाया. नागराज बुदुमरु आंध्र प्रदेश का पूर्व रणजी खिलाड़ी है. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी शामिल रहा है. एएनआई की खबर के मुताबिक, मुंबई साइबर सेल ने 28 साल के नागराज बुदुमरु को गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि नागराज ने सीएम जगन मोहन रेड्डी का नाम लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने वाली एक कंपनी से 12 लाख रुपये की ठगी की. नागराज से इस तरीके से करीब 60 कंपनियों को 3 करोड़ रुपये का चूना लगाया. नागराज के बैंक खाते से पुलिस को 7.60 लाख रुपये मिले हैं.

नागराज पर दर्ज हैं 30 केस
खबर के मुताबिक, नागराज ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी के एमडी से क्रिकेटर्स की‍ किट के प्रायोजन के लिए 12 लाख रुपये की मांग की थी. नागराज ने कंपनी को आंध्र क्रिकेट संघ के नाम से फर्जी दस्‍तावेज और ई मेल आईडी भी दी थी. कंपनी को जब पता चला कि नागराज ने ठगी की है तो उसने बीती जनवरी में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. नागराज पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करीब 30 मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिन से उसकी तलाश थी. नागराज बुदुमरु की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

देवी भक्त ने वर्ल्ड चैंपियन को पिलाया पानी, कभी मिली थी धमकी, धर्म बदलने तक को कहा गया

विराट-धोनी-सचिन से भी ज्यादा अमीर है ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज? जानें क्या है सच और क्या झूठ

आंध्र प्रदेश के लिए खेल चुका है रणजी मैच
नागराज बुदुमरु आंध्र प्रदेश के लिए रणजी मैच खेल चुका है. 2014 से 2016 तक वह आंध्र की टीम का हिस्‍सा था. नागराज 2016 से 2018 के दरम्‍यान इंडिया बी टीम में भी शामिल रहा है. वह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी शामिल था.

Tags: CM Jagan Mohan Reddy, IPL, Ranji cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: