Gary Sobers Most Gifted All Rounder Of All Time scored 3 consecutive centuries by touching Sunil Gavaskar uncommon story

Photo of author


हाइलाइट्स

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए.
पहले वेस्टइंडीज टेस्ट दौरे पर उन्हें कई जीवनदान मिले थे.

नई दिल्ली. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां हर खिलाड़ी अपने देश के लिए जीतोड़ मेहनत करता है. लेकिन कई बार शानदार पारियां खेलने के बावजूद वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाता. वहीं, कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो प्रतिभा होने के बावजूद प्रदर्शन नहीं कर पाते. इन सभी के पीछे हाथ होता है किस्मत का, क्रिकेट के खेल में प्रतिभा के साथ किस्मत की भी आवश्यकता होती है. आज हम आपको ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं पूर्व भारतीय दिग्गज की अच्छी किस्मत उन्हीं पर भारी पड़ गई.

हम बात कर रहे हैं सुनील गावस्कर की, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से बड़े एक कीर्तिमान खड़े किए. एक दौर ऐसा था उन्हें अच्छी किस्मत के कारण बड़े योगदान मिल रहे थे. इस बात का खुलासा सुनील गावस्कर ने ही किया है. लेकिन उनकी अच्छी किस्मत का फायदा विरोधी टीम का खिलाड़ी ले गया. गावस्कर के मुताबिक जब वह वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट दौरा कर रहे थे तो उनके कुछ आसान कैच छूट गए. एक कैच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स के हाथों भी छिटका था. जिसके बाद गावस्कर का लक चर्चा का विषय बना. वहीं, सोबर्स गावस्कर के अच्छे लक के कारण उन्हें छूकर बैटिंग करने उतरते थे.

गावस्कर को छूकर जड़े तीन शतक

टीम इंडिया के लिए शुभ साबित हुए शुभमन गिल, कंगारुओं पर बरसे, दिन में दिखाए तारे

हैरान की बात यह है कि गैरी सोबर्स ने गावस्कर को छूकर एक के बाद एक तीन शतकीय पारियां खेल दी थीं. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रहे अजीत वाडरेकर ने गावस्कर को एक बार टॉयलेट में बंद कर दिया. उसी मैच में सोबर्स शून्य पर पवेलियन लौट गए थे. इसी तरह से गावस्कर का लक फैक्टर उन्हीं पर भारी पड़ गया था.

Tags: India vs west indies, Sunil gavaskar, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: