हाइलाइट्स
केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया.
केएल को खराब परफॉर्मेंस के बाद उप कप्तानी के पद से भी हटा दिया गया है.
नई दिल्ली. केएल राहुल पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं. रेड-बॉल में उनके खराब फॉर्म ने टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए. 30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया. केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल के निराशाजनक प्रदर्शन की जमकर आलोचना की. अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने केएल राहुल के खराब फॉर्म को लेकर अपनी बात रखी है.
गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर भी हैं. केएल राहुल इसी टीम के कप्तान हैं. गंभीर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि भारत की टी20 और टेस्ट टीमों से बाहर होने से इस बैटर को ‘चोट’ लगनी चाहिए. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सुझाव दिया है कि केएल राहुल के लिए बाहर होना अच्छा रहेगा. इन बातों से आपको दुख होना चाहिए. अगर इससे उन्हें ठेस पहुंची है तो यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. जब आप किसी और को खेलते हुए देखते हैं और आप 12वें आदमी के रूप में पानी की बोतलें लेकर इधर-उधर दौड़ रहे हैं, तो इससे आपको चोट लगनी चाहिए.”
भारत का डैशिंग क्रिकेटर, जिसकी लाखों लड़कियां थी दीवानी, बेहद खौफनाक रहा अंत
धोनी की गोद में खेल रहे बच्चे की तस्वीर ने कभी जीते थे दिल, पाकिस्तान से है खास कनेक्शन
गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि आईपीएल का आगामी सीजन केएल राहुल के लिए अपने खोए हुए फॉर्म को खोजने का एक अवसर है. गंभीर ने कहा, ”आपने इंडियन प्रीमियर लीग में चार-पांच शतक बनाए हैं, लेकिन अगर आप टी20 टीम में नहीं हैं और टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं, तो आप आईपीएल को एक अलग टूर्नामेंट के रूप में देख सकते हैं या इसे खुद को फिर से मजबूत करने के अवसर के रूप में देख सकते हैं. क्या मैं उस तरह से बल्लेबाजी कर सकता हूं, जैसे टीम मुझसे चाहती है और जिस तरह से पूरा देश मुझसे उम्मीद करता है, क्या मैं स्कोर कर सकता हूं? आईपीएल के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाना महत्वपूर्ण नहीं है. 400 स्कोर करें, लेकिन इससे आपकी टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ना चाहिए.”
बता दें कि केएल राहुल को खेल के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के भविष्य के रूप में देखा गया है, लेकिन कर्नाटक का यह क्रिकेटर पिछले कुछ महीनों में अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल पाया है. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तानी का पद भी खो दिया है. ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में राहुल को वनडे मैचों में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया है. अब देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में राहुल कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 18:42 IST