नई दिल्ली. लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 के मुकाबले में इंडिया महाराजास की टीम ने एशियन लॉयन्स (Indian Maharajas vs Asian Loins) के खिलाफ मैच के दौरान 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के नायक रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रहे. दोनों ने 159 रनों की अटूट साझेदारी बनाकर एशियन लॉयन्स को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. महाराजास की कमान गौतम गंभीर के कंधों पर थी. उथप्पा ने मैच में 225 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए 39 गेंदों पर 88 रन ठोक दिए. वहीं, गंभीर के बल्ले से 36 गेंदों पर 61 रन आए. 81 गेंद बाकी रहते हुए ही भारतीय टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
एशियन लॉयन्स का नेतृत्व मिस्बाह उल हक कर रहे थे. इंडिया महाराजस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. विकेटकीपर बैटर उपुल थरंगा ने ओपनिंग में बैटिंग करते हुए सर्वाधिक 48 गेंदों पर 69 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. दूसरे ओपनिंग बेट्समैन तिलकरत्ने दिलशान ने 27 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की अहम साझेदारी बनी.
इसके बाद एशियन लॉयन्स की पारी कुछ डगमगा गई. मोहम्मद हफीज दो रन बनाकर आउट हुए जबकि मुस्बाह उल हक अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 15 रन बनाकर खेल रहे अजगर अफगान को सुरेश रेना ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अंत में अब्दुल रज्जाक ने 17 गेंदों पर 27 रन ठोक दिए. जिसके चलते एशियन लॉयन्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए.
सुरेश रैना को दो विकेट मिले. इसके अलावा हरभजन सिंह, प्रवीण तांबे और स्टूअर्ट बिन्नी को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंडिया महाराजास को कोई प्रतिस्पर्धा नहीं मिली. बेहद आसानी से टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. महज 12.3 ओवरों में ही भारतीय टीम ने लक्ष्य को बना दिया. रॉबिन उथप्पा 11 चौके और पांच छक्के लगाए. वहीं, गंभीर के बल्ले से 12 चौके आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, Robin uthappa, Suresh raina
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 00:37 IST