हाइलाइट्स
अफरीदी ने बायोग्राफी में गंभीर को घमंडी कहा था
गंभीर ने सोशल मीडिया पर दिया था मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो विरोधियों को ग्राउंड पर हर तरह से जवाब देने का माद्दा रखते हैं. गंभीर वैसे तो क्रिकेट करियर के दौरान कई खिलाड़ियों से उलझे लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से उनका टकराव कुछ ज्यादा ही रहा. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बीच सोशल मीडिया पर नोकझोंक होती रहती है. अफरीदी ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में गंभीर को घमंडी बताया था. अफरीदी ने लिखा था कि गौतम के नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है जिसपर भारत के पूर्व लेफ्ट हैंडर बैटर ने जो जवाब दिया उससे अफरीदी की बोलती बंद हो गई थी.
शाहिद अफरीदी की बायोग्राफी ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) साल 2019 में छपी थी. शाहिद अफरीदी ने गंभीर को घमंडी तक करार दिया था. उन्होंने अपने किताब में गंभीर के बारे में लिखा था, ‘ कुछ प्रतिद्वंद्विता निजी थी तो कुछ पेशेवर. हालांकि गौतम गंभीर का केस अनूठा था. बहुत खराब गौतम. उनमें एटिट्यूड की दिक्कत थी. जिनका कोई व्यक्तित्व नहीं, उनका क्रिकेट जैसे महान खेल में चरित्र शायद ही हो. जिनके नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है. उनमें जो है वह बहुत सारा एटिट्यूड है.’
यह भी पढ़ें:कंगारुओं ने हार के बाद पेश की खेल भावना की मिसाल… चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट पर दिया स्पेशल उपहार
विराट कोहली का होम ग्राउंड पर बड़ा धमाका… सचिन तेंदुलकर पीछे छूटे.. खड़ा किया रनों का पहाड़
मौकापरस्त लोगों के लिए गंभीर ने कही थी ये बात
गौतम गंभीर ने अप्रैल 2020 में सोशल मीडिया के जरिए शाहिद अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया था. गंभीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शाहिद अफरीदी को टैग करते हुए लिखा, ‘ ऐसा शख्स, जिसे खुद अपनी उम्र तक याद नहीं है, वो मेरा रिकॉर्ड भला कैसे याद रखेगा. ओके, शाहिद अफरीदी मैं आपको एक रिकॉर्ड याद दिलाना चाहता हूं. 2007 टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच… गौतम गंभीर 54 गेंद पर 75 रन.. vs शाहिद अफरीदी एक गेंद पर शून्य रन. और हां सबसे खास ये बात की हमने कप जीता. हां, मैं झूठे, कपटी और मौकापरस्त लोगों के लिए एटिट्यूड रखता हूं.’
गौतम गंभीर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे हैं
गौतम गंभीर इस समय भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कॉमेंट्री कर रहे हैं जबकि शाहिद अफरीदी को हाल में पाकिस्तान का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया था. शाहिद अफरीदी ने इसी महीने यानी फरवरी में युवा पेसर शाहीन अफरीदी को अपना दामाद बनाया था. शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अंशा की शादी शाहीन अफरीदी से हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, India Vs Pakistan, Shahid afridi
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 17:20 IST