Gautam Gambhir Warns India Against Complacency Citing Dravid Laxman Partnership border gavaskar trophy

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है.

नई दिल्ली. भारत के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को आत्मसंतुष्ट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरम नहीं पड़ने की चेतावनी दी है.भारत ने दो टीमों की चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट के स्कोर से 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. इसी के साथ भारत ने चौथी बार और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. इस उपलब्धि के बाद भी गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) के बीच पांचवें विकेट के लिए 376 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी का हवाला देते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को नरम नहीं पड़ने के लिए चेताया है.

ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन भारत को कुछ झटके दिए, लेकिन तीसरे दिन मेहमानों ने हार मान ली और भारतीय टीम के लिए यह जीत आसान हो गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं. तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. सीरीज का अंतिम और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा. एक और जीत के साथ भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच जाएगा, जो 8 जून से लंदन के ‘द ओवल’ में खेली जाएगी.

9 साल बड़ी और तलाकशुदा से इश्क कर बैठा क्रिकेटर, वाइफ ने ही किया प्रपोज, जंबो ने पूरी करवाई लव स्टोरी

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”आपको याद होगा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने ऐसा किया था, जब भारत लड़खड़ा रहा था. एक खिलाड़ी ने 280 (281) का स्कोर बनाया और दूसरे ने फॉलो-ऑन के बाद 150 (180) का स्कोर बनाया. भारत सीरीज जीत गया. ऐसी बातें हुई हैं. इसलिए आप उन्हें हल्के में नहीं सकते, लेकिन तकनीकी रूप से, बहुत सारे मुद्दे हैं.”

रातों-रात बना बना स्टार, 21 में किया धमाकेदार डेब्यू, 23 साल की उम्र में टेस्ट करियर खत्म

गंभीर ने कहा कि यह भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी कि क्या भारत 4-0 से सीरीज जीत सकता है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों (जिन्होंने दोनों मैचों में संघर्ष किया है) को सीरीज में वापसी करने के लिए एक टीम के रूप में कमबैक करने की जरूरत हैं.

उन्होंने कहा, ”मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि यह 4-0 होगा, क्योंकि इस ड्रेसिंग रूम में अभी भी क्रिकेटर हैं – स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, उस्मान ख्वाजा. डेविड वॉर्नर के नहीं खेलने पर बल्लेबाजी इन तीन खिलाड़ियों पर बेहद निर्भर होगी.”

Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Rohit sharma



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: