हाइलाइट्स
शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ जड़ा शानदार अर्धशतक.
गुजरात ने पंजाब किंग्स को मात देकर की शानदार वापसी.
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने 16वें सीजन की शुरुआत भी शानदार जीत के साथ की थी. हालांकि, तीसरे मैच में इस टीम को केकेआर के खिलाफ रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब एक बार फिर टीम अपनी पटरी पर वापस आ चुकी है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ (PBKS vs GT) मैच में शानदार वापसी की है. इस मैच में गुजरात शिखर धवन की टीम पर हर तरह से हावी नजर आई, चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी.
गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात का कोई भी गेंदबाज खाली हाथ नहीं लौटा. राशिद खान के नाम दो विकेट आए जबकि बाकी के 4 गेंदबाजों के हाथ एक-एक सफलता लगी. शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स को टीम ने महज 154 रन पर ही रोक दिया. पंजाब की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. सबसे अधिक मैथ्यू शॉर्ट ने 35 रन की पारी खेली. वहीं, गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिला दी. जिसमें शुभमन गिल के सामने उनके होम ग्राउंड पर पंजाब की सभी शक्तियां फेल नजर आईं.
शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
शुभमन गिल ने साल 2023 की शुरुआत शानदार तरीके से की है. इस बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट में अपना डंका बजाया और टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की कर ली. अब आईपीएल में भी शुभमन गिल विरोधी टीमों पर भारी पड़ रहे हैं. इस खिलाड़ी का विकेट लेना हर गेंदबाज के लिए मुश्किल हो रहा है. युवा बैटर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गिल ने 49 गेंद में 67 रन की पारी की बदौलत गुजरात ने 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया है.
पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी. लेकिन अब यह शिखर धवन एंड कंपनी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Shikhar dhawan, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 23:21 IST