नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम सात बजे आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि 7.30 बजे से शुरू होगा.
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान जीटी की टीम को तीनो ही मुकाबलों में जीत मिली है. पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था. इस दौरान गुजरात की टीम राजस्थान को शिकस्त देते हुए चैंपियन बनी थी.
यह भी पढ़ें- 9 छक्के और 5 चौके, वेंकटेश अय्यर ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक
अंकतालिका में दोनों टीमों की स्थिति:
गुजरात ने जारी सीजन में अबतक चार मुकाबले खेले हैं. इस बीच टीम को तीन मैच में जीत मिली है, जबकि महज एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जीटी मौजूदा समय में छह (+0.342) अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है.
वहीं राजस्थान की टीम ने भी जारी सीजन में चार मुकाबले खेले हैं. आरआर को भी तीन जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है. टीम छह (+1.588) अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और मोहित शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा.