Hansie Cronje tainted cricketer who already predicted his death surprisingly true Sachin Tendulkar called him toughest to faced

Photo of author


हाइलाइट्स

हैंसी क्रोनिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
अपनी मृत्यु के दो साल पहले क्रोनिए मैच फिक्सिंग के कारण बैन हो गए थे.

नई दिल्ली. 1 जून 2002 का दिन इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में काफी दुखद दिन था. इस दिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की एक विमान दुर्घटना में मौत गई थी. इस वक्त क्रोनिए की उम्र महज 32 साल थी. जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक क्रोनिए की मृत्यु की खबर आई तो पूरी दुनिया भौचक रह गई थी. वह एयरक्वैरियस कार्गो फ्लाइट में थे, जो आउटेनिका पर्वत श्रृंखला में क्रैडॉक चोटी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि, हैंसी क्रोनिए अपनी मौत से तकरीबन एक दशक पहले इसकी भविष्यवाणी कर दी थी.

हैंसी क्रोनिए अपने बड़े भाई फ्रांस से अपनी मौत के बारे में 10 साल पहले बताया था. फ्रांस ने 2012 को बीसीसी को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलासा किया था. फ्रांस ने बताया था, ”क्रोनिए ने अपनी मौत काफी पहले ही देख ली थी. उसने मुझसे कहा था कि – हम लोग क्रिकेट खेलने के लिए लगातार सफर करते रहते हैं. कभी से तो कभी हवाई जहाज से और मुझे लगता है कि मेरी मौत प्लेन क्रैश में होगी और मैं स्वर्ग जाऊंगा.” फ्रांस से कही क्रोनिए की यह बात सच ही साबित हुई और प्लेन क्रैश में ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गए.
RCB की मिस्ट्री गर्ल याद है आपको, IPL 2019 में हुई थी वायरल, देखें कितना बदल गया लुक

क्यों कहलाए बदनाम क्रिकेटर
2000 में अपनी दुर्भाग्यपूर्ण मौत से 2 साल पहले हैंसी क्रोनिए ने मैच फिक्सिंग करने की बात कबूल की थी, जिसके कारण उन पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया गया था. क्रोनिए ने स्वीकार किया था कि उन्होंने मैच फिक्स करने के लिए एक भारतीय सटोरिए से पैसे लिए थे. उनके इस कबूलनामे ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. दिल्ली पुलिस जबरन वसूली के एक मामले की जांच कर रही थी, तभी उनकी नजर एक टेप पर पड़ी, जिससे अंततः इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ. शुरुआत में फिक्सिंग के आरोपों से इनकार करने के बाद क्रोनिए ने दक्षिण अफ्रीका में एक जांच आयोग के सामने अपनी भूमिका स्वीकार की थी.

पिता पीटते थे बेल्ट से, बहनें लगाती थी जख्मों पर मरहम, दिल्ली कैपिटल्स के पेसर ने खोला राज

सचिन तेंदुलकर भी खाते थे खौफ
हैंसी क्रोनिए को स्पिन गेंदबाजी के दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता था. क्रोनिए ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 32 वनडे में 3 बार और 11 टेस्ट मैचों में 5 बार आउट किया है. सचिन तेंदुलकर ने कई बार सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया है कि क्रोनिए उन्हें परेशान करते थे. सचिन तेंदुलकर ने कई बार स्वीकार किया है कि वह हैंसी क्रोनिए का मुकाबला करने में कतराते थे. सचिन ने कहा था कि वह एलन डोनाल्ड, शॉन पोलाक सबका सामना कर सकते थे, किसी न किसी कारण से क्रोनिए की उनकी गेंद पर आउट हो जाते थे. ऐसे में उन्हें लगने लगा था क्रोनिए जब गेंदबाजी करने आएं तो वह नॉन स्ट्राइकर एंड भी रहें.

हैंसी क्रोनिए करियर
हैंसी क्रोनिए ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 68 टेस्ट मैचों में 3714 रन बनाए और 43 विकेट लिए. उन्होंने 188 वनडे मैचों में 5565 रन बनाए और 114 विकेट अपने नाम किए. क्रोनिए ने अपने करियर में 6 शतक और 23 अर्धशतक जमाए हैं.

Tags: Sachin tendulkar, South africa, South Africa Cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: