नई दिल्ली. पिछले 15 सालों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अलग-अलग देशों के ना जाने कितने खिलाड़ी खेलते हुए आ रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान कभी एक-दूसरे के दुश्मन रहने वाले इन खिलाड़ियों के बीच आईपीएल ने ना केवल एक सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है, बल्कि आपस में दोस्त भी बना दिया. 2008 में इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों के बीच बहुत कम बातचीत होती थी. लेकिन आईपीएल के आने के बाद से इन खिलाड़ियों ने एक साथ बिताया और एक-दूसरे को अच्छे से समझा. इंटरनेशनल क्रिकेट के मैदान पर हुए आपसी झगड़ों के दौरान एक-दूसरे से हुई नोंकझोंक भी आईपीएल में एक-साथ वक्त बिताकर खत्म हो गई.
सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग: भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के बीच सारे फासले उस वक्त खत्म हो गए, जब दोनों ने आईपीएल के पहले सीजन में एक ही टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला. इतना ही नहीं, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग कई साल बाद दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के कोच भी बने. बीच में गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स से दूर हो गए थे, लेकिन आईपीएल 2023 में दोनों एक बार फिर से एक साथ नजर आ रहे हैं.
हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स: हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स मशहूर 2008 सिडनी टेस्ट के दौरान ‘मंकीगेट स्कैंडल’ में आमने-सामने थे. करीब तीन साल तक चले उस विवाद के बाद दोनों खिलाड़ी 2011 में मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने. उनके भयंकर झगड़े को देखते हुए लोगों को यकीन नहीं था कि क्या वे इसे इतनी आसानी से भूल जाएंगे. हालांकि, अंत में, सचिन तेंदुलकर जो उस समय मुंबई इंडियंस के कप्तान थे, ने एक मध्यस्थ के रूप में काम किया और दोनों के मतभेदों को खत्म करने में मदद की.
विराट कोहली और डेल स्टेन: भारत के स्टार बैटर विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन खेल के प्रति अपने जुनून के मामले में काफी समान हैं. जब वे एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो वे खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होते थे, लेकिन जब दोनों ने एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेलना शुरू किया तो दोनों की दोस्ती भी हो गई. विराट कोहली ने इसका खुलासा खुद किया था. कोहली ने कहा कि वह आरसीबी में 3 साल तक स्टेन के साथ खेले थे और उन्होंने वहीं से अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाया है. विराट ने यह भी कहा कि स्टेन हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा गले लगाते हैं और जब भी वे क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो वे एक-दूसरे के साथ बहुत दोस्ताना होते हैं.
केविन पीटरसन और युवराज सिंह: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केविन पीटरसन के शुरुआती वर्षों में उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के खिलाफ एक बड़ी प्रतिद्वंद्विता की शुरुआत की थी. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने युवराज को ‘पाई-चकर’ करार दिया था और उनकी गेंदबाजी को ‘खराब’ कहा था. हालांकि, कुछ साल बाद वही पीटरसन अपने अच्छे दोस्त युवराज सिंह का बचाव करते हुए नजर आए, जिन्हें हर कोई 2014 विश्व टी 20 फाइनल में भारत की हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा था. आईपीएल में एक साथ समय बिताने से शायद इन दोनों सुपरस्टार्स को मतभेद दूर करने और करीबी दोस्त बनने में मदद मिली. जब युवराज वर्ष 2012 में कैंसर से जूझ रहे थे, तो केविन पीटरसन उनसे जाकर मिले थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andrew Symonds, Harbhajan singh, IPL, Ricky ponting, Sourav Ganguly, Virat Kohli, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 08:18 IST