Harbhajan Singh criticizes the team after Australia humiliating defeat in india vs Australia 2nd Test

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत ने दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज की.
दोनों टेस्ट में रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच मिला.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs australia) के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने मेहमानों को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज का दबाव और भी ज्यादा बढ़ गया है. भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का हर देश में खौफ है लेकिन इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन देखने के बाद कई लोग उसकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं. उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का भी है.

दूसरे टेस्ट में दो दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को शानदार तरीके से टक्कर दी. लेकिन तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी पिक्चर दिखाना शुरू कर दिया. नागपुर टेस्ट की भांति उन्होंने यहां भी गेंदबाजी से अपना कहर ढाया और कुल 10 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया महज 113 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 6 विकेट रहते टारगेट को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के इस प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम की आलोचना कर दी है. हरभजन सिंह और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के बीच कंट्रोवर्सी जगजाहिर है. भज्जी ने कंगारू की इस हार पर अपनी भड़ास निकाल ली है.

ऑस्ट्रेलिया ने लापरवाह रवैये से की बैटिंग- हरभजन सिंह

पूर्व स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस सीरीज से पहले क्या तैयारी की थी. शायद वे अलग तरह से आउट होने की तैयारी कर रहे थे. आपको इन पिचों पर अपने डिफेंस पर भरोसा करने और कुछ समय क्रीज पर बिताने की जरूरत है. लेकिन ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़े शॉट खेलने के लापरवाह रवैये के साथ सामने आया है. आप कम उछाल वाली ऐसी पिच पर स्वीप नहीं खेल सकते. मुझे भारत के लिए 4-0 के अलावा कोई अन्य परिणाम नहीं दिख रहा है.’

रवींद्र जडेजा की प्रचंड फॉर्म देख खुशी गदगद हुईं पत्नी, बताया चोट के बाद कैसे मारा यू टर्न?

‘ये सभी के लिए मुश्किल पिच है’

उन्होंने आगे कहा, ‘ये बल्लेबाजी करने के लिए मुश्किल पिचें हैं, न केवल उनके बल्लेबाजों के लिए बल्कि हमारे लिए भी. लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले की तुलना में कुछ भी नहीं है. श्रृंखला शुरू होने से पहले ही उनके दिमाग में पिच के टर्निंग स्क्वायर की बातें चल रही थीं.’

Tags: Border Gavaskar Trophy, Harbhajan singh, India vs Australia, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: