Harbhajan Singh reacts to Venkatesh Prasad and Aakash Chopra debate over KL Rahul flop show ind vs aus test series

Photo of author


हाइलाइट्स

केएल राहुल लगातार टेस्ट में फ्लॉप चल रहे हैं.
राहुल को उप कप्तानी के पद से हटा दिया गया है.

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से पीछे किया है. लेकिन टीम सेलेक्शन की आलोचना बंद होने का नाम नहीं ले रही है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फ्लॉप शो के बाद फैंस की नाराजगी साफ झलक रही है. इतना ही नहीं, दो भारतीय दिग्गजों के बीच इस मुद्दे पर गर्मागरम बहस भी चली. इस बहस ने लोगों की आग में घी डालने का काम किया है. बहस भले ही बंद हो गई लेकिन जिसने भी राहुल का समर्थन किया वह ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ा है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, जिन्होंने केएल राहुल के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट करके झड़ी लगा दी. जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने राहुल का समर्थन करना चाहा. दोनों दिग्गजों के बीच लंबी बहस हुई, लेकिन प्रसाद ने आकाश का वीडियो लोगों के सामने रख दिया जिसमें उन्होंने 2012 में रोहित शर्मा की आलोचना की थी. हालांकि, चोपड़ा ने अपने बचाव के लिए अपनी उस वीडियो को डिलीट भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. वहीं, अब इस मुद्दे को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने भी केएल राहुल का सपोर्ट किया है.

सब मजे ले रहे हैं- हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने अपने यू्ट्यूब पर वीडियो में कहा, ‘राहुल को खेलना चाहिए या बाहर किया जाना चाहिए. इस बारे में बहस ने सोशल मीडिया पर आग पकड़ ली है और हमारे कई पूर्व क्रिकेटर बहस में शामिल हो गए हैं. जो वास्तव में क्रिकेट का जुनून रखते हैं उन्हें छोड़कर बाकी सब तो सिर्फ मजे ले रहे हैं.’

कपिल देव ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर फिर उठाया सवाल, बोले- ओवरवेट दिखते हैं…

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आप सभी से यह समझने का अनुरोध करता हूं कि केएल राहुल कैसा भी खेल रहा हो, वह अभी भी एक भारतीय खिलाड़ी है. हमारा खिलाड़ी है और हमें उसका सम्मान करने की आवश्यकता है. मुझे लगता है कि उसे अपने खेल के कुछ पहलुओं पर विचार करने के लिए कुछ समय चाहिए. मैं कर सकता हूं केवल यह समझें कि वह इस सब के बीच कैसा महसूस कर रहा होगा.’

Tags: Aakash Chopra, Harbhajan singh, India vs Australia, KL Rahul, Team india, Venkatesh prasad



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: