हाइलाइट्स
1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
केएल राहुल अब नहीं रहे टीम के उप कप्तान
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर उप-कप्तान शामिल किया गया था. ओपनर नागपुर और दिल्ली टेस्ट में बैट से बुरी तरह नाकाम रहा. केएल राहुल ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाए. दूसरे टेस्ट मैच में वह 17 और 1 रन बनाकर आउट हो गए. पिछली 10 टेस्ट पारियों में केएल एक बार भी 23 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाए हैं. एक वक्त टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान माने जा रहे केएल राहुल टी20 और वनडे के बाद टेस्ट टीम में भी उप-कप्तानी गंवा चुके हैं.
इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम पर अपनी राय रखते हुए पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि केएल राहुल को उप-कप्तान ना बनाए जाने का कारण यह है कि शुभमन गिल को उनकी जगह अगले मैच में चुना जाएगा. गिल वनडे और टी20 में शानदार फॉर्म में हैं. वह सुपर हीरो बन गए. मुझे लगता है कि उन्हें मौका जरूर मिलेगा.
हरभजन सिंह ने कहा, दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल जिस तरह आउट हुए उससे साफ है कि वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं. काबिलियत होने के साथ ही वह बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके नंबर काफी बेहतर हो सकते थे.
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, मैच जिताऊ गेंदबाज IPL से हुआ बाहर, देखें VIDEO
क्रिकेटर ने किस कोने में किया पहला किस, खुला राज, विस्फोटक ओपनर की हरकतें हैं मशहूर
घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए केएल राहुल को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी. पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, केएल को समय निकालकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए. वहां रन बनाकर वह अपना आत्मविश्वास वापस हासिल कर सकते हैं. वह एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं, इसमें किसी को भी शक नहीं है. केएल राहुल दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 3 गेंदों का ही सामना कर सके. 1 रन बनाकर वह नाथन लायन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स केरी को कैच दे बैठे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harbhajan singh, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Shubhman Gill
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 14:38 IST