Hardik pandya brother krunal pandya failed 3 times in 10th class now play in kl rahul team

Photo of author


हाइलाइट्स

क्रुणाल पंड्या 10वीं में हो गए थे 3 बार फेल
केएल राहुल की टीम से खेलते हैं पंड्या

नई दिल्ली: वैसे तो क्रिकेटर बनने के लिए पढ़ाई करने की कोई जरूरत नहीं होती है. अगर कोई नहीं भी पढ़ा लिखा है, तो वह क्रिकेटर बन ही जाता है. टीम इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर आए, जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था और उनका ज्यादा झुकाव क्रिकेट की तरफ ही था. क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) भी इनमें से एक थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह दसवीं में 3 बार फेल हुए थे.

क्रुणाल पंड्या ने क्रिकबज के शो स्पाइसी पिच में कहा था,’ मेरे और हार्दिक के ज्यादा दोस्त नहीं थे. हम स्कूल जाते थे और फिर ग्राउंड पर जाते थे. मैं पढ़ाई में कमजोर था. मैं तो 10वीं में 3 बार फेल हुआ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और उसके बाद कॉलेज भी पास किया. कहीं ना कहीं मेरे अंदर डर भी था कि अगर क्रिकेट में कुछ नहीं हुआ तो पढ़ाई जरूरी है, कुछ ना कुछ तो गुजारा कर ही लेंगे.’

मटन खाने के चक्कर में तेज गेंदबाज पर चढ़ गया रवि शास्त्री का पारा, लगाई डांट तो अकेले पलटा पूरा मैच

केएल राहुल की टीम से खेलते हैं पंड्या
क्रुणाल पंड्या की आईपीएल में शुरुआत मुंबई इंडियंस से हुई थी. लेकिन अब वह केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं. साल 2022 के आईपीएल के लिए ऑक्शन में एलएसजी ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. फिर इस साल 2023 में भी उन्हें लखनऊ ने रिटेन किया है.

मैदान के साथ फिल्मों में भी धमाल मचा चुका है भारतीय दिग्गज, संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ किया है काम

क्रुणाल पंड्या का करियर
क्रुणाल पंड्या टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके हैं. वह भारत के लिए 5 वनडे और और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 130 और 124 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है. वही आईपीएल की बात करें, तो उन्होंने 98 मैचों में 1326 रन बनाए है और 61 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Tags: Hardik Pandya, KL Rahul, Krunal pandya, Lucknow Super Giants



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: