हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती दो सीरीज.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक की वापसी होगी.
नई दिल्ली. टीम इंडिया एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को आखिर टेस्ट में टक्कर दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. उन्हीं में से एक नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का भी है. हार्दिक की वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में होगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच में हार्दिक ने अपने ब्रेक का भरपूर लुत्फ उठाया है.
हार्दिक पंड्या के लिए इस साल की शुरुआत शानदार तरीके से हुई है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कमान हार्दिक के हाथों में रही है. अभी तक उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीम को मात दी है. वहीं, छुट्टियों के बीच स्टार ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंड्या ब्रदर्स हॉल में प्लास्टिक बॉल से क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में क्रुणाल को आउट करने के बाद हार्दिक ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. उसके बाद हार्दिक लेफ्टी बैटिंग करते हुए शानदार शॉट भी लगा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, Krunal pandya, Team india
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 19:29 IST