हाइलाइट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 17 मार्च से होगी.
सीरीज के पहले वनडे में हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे.
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी है. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की में टक्कर होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 17 मार्च से होगी, पहले मैच में टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथ में होगी. स्टार ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी कमर कस ली है. सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
हार्दिक पंड्या बॉर्डर गावस्कर सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इन छुट्टियों को उन्होंने अपनी फैमिली के साथ काफी समय बिताया. अब वह वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट चुके हैं. वनडे सीरीज से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने लिए एक बैट तैयार करवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके भाई क्रुणाल भी नजर आ रहे हैं. अपने हिसाब से एक नया बैट तैयार करवाने के बाद हार्दिक नए बैट से कुछ शॉट लगाते भी नजर आए. हार्दिक पंड्या ने वीडियो अपनी स्टोरी पर भी लगाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India vs Australia, Krunal pandya, Team india
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 21:56 IST