Harmanpreet kaur cried after meeting Anjum chopra Viral Video india vs australia semi final ICC Womens T20 World cup 2023

Photo of author


हाइलाइट्स

हरमनप्रीत कौर सेमीफाइनल हार के बाद रोते नजर आईं
अंजुम चोपड़ा के गले लगकर रोईं भारतीय कप्तान

Harmanpreet Kaur Cried: एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से खाली हाथ लौटेगी. भारत को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तबीयत खराब होने के बावजूद सेमीफाइनल मुकाबले में उतरीं और अर्धशतक ठोका. हालांकि, रन आउट होने के कारण वो भारत को जीत नहीं दिला सकीं. उन्होंने इस हार के दर्द को छुपाने की काफी कोशिश की. इसलिए मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान काला चश्मा पहनकर पहुंचीं. लेकिन, जब उनका सामना पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा से हुआ तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पाईं और उनसे गले लगकर रोती नजर आईं. उस दौरान हरलीन देओल ने भी कप्तान को सांत्वना देती दिखीं.

आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर और अंजुम चोपड़ा से जुड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अंजुम चोपड़ा से आमना-सामना होते ही हरमनप्रीत अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाती हैं और उनसे गले मिलकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं. दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान और टी20 विश्व कप में कॉमेंट्री के लिए पहुंचीं अंजुम का भी हाल हरमनप्रीत जैसा था.

अंजुम चोपड़ा से गले लगकर रोईं हरमनप्रीत
इस वीडियो में अंजुम चोपड़ा भी अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करती दिखीं. जब उनसे हरमनप्रीत कौर के बारे में पूछा गया को उन्होंने कहा, “मेरी मंशा तो यही थी कि मैं अपने कप्तान को सहानुभूति दूं. क्योंकि बाहर से मैं वही दे सकती हूं. उसके और मेरे दोनों के लिए भावुक करने वाला लम्हा था. क्योंकि भारतीय टीम बहुत बारे सेमीफाइनल में पहुंचीं है और हारी भी है. मैंने पहली भी उनकी ऐसी बैटिंग देखी है. मैंने पहले भी देखा है कि कैसे हरमनप्रीत ने अपनी चोट और सेहत से संघर्ष करते हुए क्रिकेट खेला है.”

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, India vs Australia, Jemimah Rodrigues, Women’s T20 World Cup





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: