Harmanpreet kaur got emotional wear black glasses after india lose semifinal against australia womens T20 World cup 2023

Photo of author


हाइलाइट्स

हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में फिफ्टी जड़ी थी
दिल तोड़ने वाली हार के बाद क्यों भारतीय कप्तान ने काला चश्मा पहना था?

नई दिल्ली. एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूट गया. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में 5 रन से हराया. भारतीय टीम 173 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 167 रन तक ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की तरफ से अर्धशतक ठोका. लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं रही और बल्ला अटकने से वो रन आउट हो गईं और मैच का पासा पलट गया. हार के बाद भारतीय कप्तान काला चश्मा पहनकर प्रेजेंटेशन में आई.

हरमनप्रीत कौर से जब मैच के बाद काला चश्मा पहनकर प्रेजेंटेशन में आने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे. इसी कारण से मैंने काला चश्मा पहना है. मैं इससे ज्यादा बदकिस्मत महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा रोड्रिग्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए हमने वापसी कर ली थी. वहां से हारने की उम्मीद हमें नहीं थी.

रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा: हरमनप्रीत
इसी दौरान जब हरमनप्रीत कौर से ये पूछा गया कि आप रो रही हैं? इस पर उन्होंने कहा,”जिस तरह से मैं रन आउट हुई, इससे ज्यादा बदकिस्मत महसूस नहीं कर सकती. हम इस बात को लेकर खुश हैं कि हम आखिरी गेंद तक मैच को ले गए. हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे. हम लक्ष्य ही हासिल करना चाहते थे, इसी वजह से जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेाबजी चुनी तो हमारे लिए अच्छा था. यहां तक कि जब हमनें शुरुआती दोनों विकेट जल्दी गंवा दिए तो हम जानते थे कि हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं.”

आपकी बेटी क्या हरभजन सिंह है? कैसे बना दें DSP,भारतीय कप्तान के पिता को किसने दिए थे ताने

वनडे वर्ल्ड कप से हो गई थी आउट, वापसी के लिए बच्चों के साथ भी खेली, कंगारुओं की जान सूखा दी थी, बस…

हरमनप्रीत कौर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अच्छी पारी खेली. उन्होंने 24 गेंद में 43 रन की पारी खेली थी. जेमिमा ने 6 चौके उड़ाए थे.

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Jemimah Rodrigues, Women cricket, Women’s T20 World Cup



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: