हाइलाइट्स
भारत ने आयरलैंड को दिया 156 रन का टारगेट.
स्मृति मंधाना ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली.
नई दिल्ली. महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup 2023) में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी. पहले चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी, उसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को भी मात दे दी. लेकिन तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत के विजय रथ पर ब्रेक लगा दिया. अब टीम इंडिया आयरलैंड का सामना कर रही है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
बल्लेबाजी में भारत ने शुरुआत में ही सलामी बैटर शेफाली वर्मा को खो दिया था. लेकिन उसके बाद स्मृति मंधाना ने मोर्चा संभाला. वहीं, टीम की कप्तान ने भी कुछ समय तक उनका साथ दिया. एक तरफ से लगातार विकेट गिरते गए लेकिन स्मृति ने हार नहीं मानी. दूसरी तरफ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस मुकाबले में केवल 13 रन बनाए लेकिन 7वां रन बनाते ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था. वह दुनिया की तीसरी महिला बैटर बन गई हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है.
रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया से निकाली पुरानी भड़ास! नंबर वन टीम की एक झटके में उड़ा दी खिल्ली
हरमनप्रीत कौर ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी टी20 में पीछे छोड़ दिया है. हिटमैन ने 148 टी20 मुकाबले खेले हैं जबकि हरमन 150 मुकाबले खेल चुकी हैं. आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने टीम को संभाले रखा. उन्होंने महज 56 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन की बहुमूल्य पारी खेली. भारत ने आयरलैंड के सामने 155 रन का टारगेट रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Rohit sharma, Team india, Women’s T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 20:09 IST