Harmanpreet Kaur Says ahead of semi final team india need to address dot ball issue womens cricket world cup 2023

Photo of author


हाइलाइट्स

आयरलैंड को हराकर भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के बाद आयरलैंड के खिलाफ भी भारत की बड़ी कमजोरी सामने आई
सेमीफाइनल से पहले नहीं किया सुधार तो हो जाएगी बड़ी मुश्किल

नई दिल्ली. भारत तीसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एक दिन पहले आयरलैंड को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. भारत भले ही इस मैच में जीत गया. लेकिन, जो गलती इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में दोहराई थी, वो आयरलैंड के खिलाफ भी की. लेकिन, अब मुकाबला आर-पार का है. एक गलती और विश्व कप जीतने का इंतजार और बढ़ जाएगा.

जैसा कि समीकरण बनते दिख रहे महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में अगर इंग्लैंड-आयरलैंड वाली गलती ऑस्ट्रेलिया के सामने दोहराई तो फिर तो समझो खेल ही खत्म हो जाएगा. अब टीम इंडिया ने पिछले दो मैच में क्या गलती की और कैसे इसका भारत के विश्व कप जीतने की उम्मीदों पर पड़ सकता है. आइए समझते हैं.

आयरलैंड के खिलाफ भारत ने 41 गेंद डॉट खेली
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 41 गेंद डॉट खेली. यानी पूरे 7 ओवर में एक भी रन नहीं बनाया. आयरलैंड के खिलाफ तो बारिश से बात बन गई और सेमीफाइनल का टिकट कट गया. लेकिन, ये कमजोरी ऐसी है जो सेमीफाइनल में भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है और अगर ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ तो फिर तो शामत आना तय है.

इंग्लैंड के खिलाफ लगाई थी डॉट बॉल की फिफ्टी
आयरलैंड से पहले, भारत का इंग्लैंड के खिलाफ भी यही हाल रहा था. उस मैच में तो भारत ने डॉट बॉल की फिफ्टी जमाई थी. भारत ने अपनी पारी में कुल 51 गेंद डॉट खेली थी. यानी 8.3 ओवर में एक भी रन नहीं बनाए. 20 ओवर के खेल में अगर कोई टीम 8 ओवर में रन ही नहीं बनाए तो उसका मैच के नतीजे पर क्या असर पड़ सकता है? इसके लिए बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत भी नहीं हैं.

मां ने पाला, दी चेतेश्वर पुजारा जैसी अग्निपरीक्षा, 12 महीने में ही टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ डाला

उपकप्तानी गई, कहीं कप्तानी से भी हाथ न धोना पड़े, 2 खिलाड़ी IPL में काट सकते हैं भारतीय दिग्गज का पत्ता!

यही कारण है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी डॉट बॉल को लेकर डरी हुईं हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा, “डॉट बॉल हमारी चिंता बढ़ा रहा है. इसे लेकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद हमने टीम मीटिंग में इसे लेकर चर्चा की थी. हमें खुशी है कि आयरलैंड के खिलाफ डॉट बॉल का अंतर कम हुआ. लेकिन, अभी काफी सुधार की गुंजाइश है.”

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Smriti mandhana, Women cricket, Women’s T20 World Cup



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: