नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. हरमनप्रीत कौर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. सेंट जॉर्ज पार्क में महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के मैच हरमनप्रीत कौर का 149वां टी20 इंटरनेशनल मैच है.
हरमनप्रीत ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन अब हरमनप्रीत ने 149 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है.
टी20 इंटरनेशनल (पुरुष/महिला) में खेले सर्वाधिक मैच:
149 – हरमनप्रीत कौर
148 – रोहित शर्मा
142 – सूजी बेट्स
141 – डेनिएल व्याट
139 – एलिसा हीली
हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट के दौरान टी20 विश्व कप में तीसरी बार भारत का नेतृत्व कर रही हैं. सबसे छोटे प्रारूप में उनका शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 28.20 के औसत और 106.60 के स्ट्राइक-रेट से 2989 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा साइन किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित और हरमनप्रीत अब न केवल भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, बल्कि मुंबई इंडियंस की पुरुष और महिला टीमों का भी नेतृत्व करेंगे.
करोड़ों की बाइक्स और कारें, चारों तरफ हरियाली, ऐसा है महेंद्र सिंह धोनी का ‘कैलाशपति’
175 रन की तूफानी पारी खेलने से कुछ घंटे पहले क्रिकेटर ने पी थी शराब, नशे में ही रच डाला इतिहास
मैच की बात करें तो भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार, 18 फरवरी को महिला टी20 विश्व कप के लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने प्लेंइग इलेवन में एक बदलाव किया है, उसने देविका वैद्य की जगह शिखा पांडे को शामिल किया है. इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दो लीग मैचों में जीत हासिल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Rohit sharma, Women’s T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 20:14 IST