हाइलाइट्स
ईशान किशन को वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक ठोका था
विराट कोहली ने भी उस मैच में तीन साल बाद सेंचुरी जड़ी थी
नई दिल्ली. ईशान किशन ने 4 दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 131 गेंद में 210 रन बनाए थे. यह वनडे क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी थी. अब ईशान को इसका इनाम मिला है. उन्होंने आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बहुत बड़ी छलांग लगाई है. वो 117 पायदान की छलांग लगाकर 37वें स्थान पर आ गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी शतक ठोका था. उन्होंने 113 रन की पारी खेली थी. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 72वां शतक था. यह अगस्त 2019 के बाद 50 ओवर के प्रारूप में उनका पहला शतक था. कोहली को भी इस पारी का फायदा हुआ और वो आईसीसी रैंकिंग में दो पायदान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर आ गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 9वें स्थान पर हैं.
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज किशन ने 131 गेंद में 210 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर भी ढाका में श्रृंखला के दूसरे मैच में 82 रन की पारी के दम पर बल्लेबाजी सूची में ऊपर चढ़ने में सफल रहे. वो 20वें से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चार पायदान का फायदा हुआ है, जिससे वह वनडे रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
शाकिब को भी एक स्थान का फायदा
बांग्लादेश के स्पिन आल राउंडर शाकिब अल हसन एक पायदान के लाभ से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर सूची में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
लैबुशेन टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज
टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की सीरीज में तीन शतकीय पारियों की बदौलत करियर के सर्वश्रेष्ठ 937 रेटिंग अंक से शीर्ष स्थान मजबूत किया है. उन्होंने पिछले हफ्ते पर्थ में पहले मैच के दौरान एक ही टेस्ट में एक दोहरा शतक और एक सैकड़ा जड़ा था. लैबुशेन ने अब दूसरे स्थान पर काबिज स्टीव स्मिथ पर 62 रेटिंग अंक की बढ़त बनाई हुई है. वह ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों के मामले में कोहली के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर बने हुए हैं, जिसमें आस्ट्रेलियाई महान डॉन ब्रैडमैन 961 रेटिंग अंक से शीर्ष पर हैं.
VIDEO: किस्मत के धनी निकले श्रेयस अय्यर, स्टंप पर लगी गेंद फिर भी नहीं हुए आउट
स्मिथ इस सूची में 961 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं जबकि रिकी पोंटिंग (942 रेटिंग अंक) शीर्ष 10 में शामिल तीसरे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.
ट्रेविस हेड 175 और नाबाद 38 रन की पारी से वेस्टइंडीज पर 419 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज कराने में मदद से शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे, जिससे उनकी टीम ने डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया. हेड छह पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा (10वें) और कोहली (12वें) की भारतीय जोड़ी को पीछे छोड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ICC ODI Rankings, ICC Rankings, Ishan kishan, Marnus Labuschagne, Rohit sharma, Shreyas iyer, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 16:48 IST