हाइलाइट्स
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ
भारत और इंग्लैंड की टीम ने अब तक 2-2 मुकाबले जीते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में अपने जीत की हैट्रिक पूरी करने के इरादे से उतरने वाली है. शनिवार 18 फरवरी को भारत का सामना इंग्लैंड की टीम के साथ होने वाला है. हरमनप्रीत कौर की सेना ने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को धूल चटाया इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. टीम इंडिया के सामने अब इंग्लैंड की टीम होगी. इस वक्त दोनो के खाते में दो-दो जीत है और जिसने भी यहां जीत हासिल की वो अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाने में कामयाब होगा.
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. पहले दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा चुकी है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के पीटने वाली हरमनप्रीत कौर की टीम ने इंग्लैंड को हराया तो वह अंतिम चार में पहुंच जाएगी. भारत को ग्रुप 2 में इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है.
भारत का अब तक सफर
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत की थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिस्बाह मारूफ के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे. भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज की नाबाद फिफ्टी के दम पर मैच को 19वें ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीता. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए 118 रन पर रोका और 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर शान से विजय रथ आगे बढ़ाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ICC T20 Women World Cup, India Vs England, Women’s T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 19:44 IST