ICC Women T20 World Cup Jemimah Rodrigues unbeaten fifty lead india against pakistan in World cup

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत ने पाकिस्तान को महिला टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में हराया.
जेमिमा रोड्रिगेज ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल जीत दिलाई.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने कप्तान मिस्बाह मारूफ की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाया. भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक के बाद एक 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन अनुभवी जेमिमा रोड्रिगेज ने मैच विनिंग पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया. आखिरी शॉट ऐसा था जिसने इस खिलाड़ी का नाम वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवाया.

भारतीय टीम को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार जीत मिली है. टीम इंडिया की युवा बैटर जेमिमा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत को ना सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा रोड्रिगेज एक छोर को थामे रखा और मैच को चौके के साथ खत्म किया. पाकिस्तान की टीम एक वक्त मैच में वापसी करती नजर आ रही थी लेकिन ऋचा के साथ मिलकर उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए मैच को उनकी पहुंच से दूर कर दिया.

1 चौके से जेमिमा ने किए दो शिकार

भारतीय टीम अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना के बिना पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी थी. टीम को यस्तिका भाटिया वैसी शुरुआत नहीं दिला पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी. भारत ने गलत समय पर शेफाली वर्मा का विकेट गंवाया और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गई. यहां से जेमिमा ने मोर्चा थामा और पहले स्कोर को करीब ले गई और फिर दे दनादन शॉट्स जमाते हुए मैच खत्म किया.

जब भारत को जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी तब जेमिमा 49 रन के स्कोर पर थी. उन्होंने शानदार चौके के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की और भारत को जीत भी दिलाई दी. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में जब भी भारत की तरफ से लगाए गए पहले अर्धशतक को याद किया जाएगा को जेमिमा का नाम ही रिकॉर्ड बुक में दिखेगा.

Tags: ICC T20 Women World Cup, Jemimah Rodrigues, Women’s T20 World Cup



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: