ICC Women’s T20 World Cup Ellyse Perry scored 24 runs in just 5 balls, strike rate of 181.81

Photo of author


हाइलाइट्स

Ellyse Perry ने महज 5 गेंद में बनाए 24 रन
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को मिली बड़ी जीत

नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच पार्ल में खेला गया. इस एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 97 रन से जीत मिली. मैच की हीरो जरुर एशले गार्डनर रहीं, लेकिन स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. उन्होंने पहले पहल बल्लेबाजी के दौरान 40 रन की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने एक अहम सफलता प्राप्त की.

एलिस पैरी ने पांच गेंद में बनाए 24 रन:

न्यूजीलैंड के खिलाफ एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 22 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 181.81 की स्ट्राइक से 40 रन निकले. मैच के दौरान उन्होंने कुल तीन चौके एवं दो छक्के लगाए. जो उन्होंने केवल पांच गेंदों पर लगाए. इस बीच कुल 24 रन आए.

यह भी पढ़ें- बीच मैदान में कैमरामैन पर झल्लाए रोहित शर्मा, अपशब्दों का किया इस्तमाल, वायरल हुआ VIDEO

बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहॉट के लौटाया पवेलियन:

वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने महज एक ओवर की गेंदबाजी करते हुए चार रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की. पैरी ने बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहॉट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बेज़ुइडेनहॉट का शानदार कैच डार्सी ब्राउन ने लपका.

ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत:

पार्ल में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 14 ओवरों में महज 76 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को इस एकतरफा मुकाबले में 97 रन से बड़ी जीत मिली.

Tags: Ellyse perry, New Zealand Women’s Cricket Team, Women’s T20 World Cup



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: