नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम आज टी20 वर्ल्ड कप में (ICC Womens T20 World Cup) बड़ा मुकाबला खेलने उतर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच पहला सेमीफाइनल केपटाउन में खेला जाना है. टूर्नामेंट की बात करें, तो हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. उसे एकमात्र हार इंग्लैंड से मिली. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मेग लेनिंग की कप्तानी में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. ऐसे में कंगारू टीम के हौसले बुलंद हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है. उसने 2020 में खिताबी मुकाबले में भारत को ही मात दी थी.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, तभी जीत मिल सकेगी. ओपनर बैटर स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 3 मैच में 2 अर्धशतक जड़ा है. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा के प्रदर्शन ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. शेफाली ने 4 मैच में 93 तो हरमनप्रीत ने 4 मैच में 66 रन बनाए हैं. दोनों ने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद वे भी रन बनाने के लिए जूझ रही हैं. विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष भी फॉर्म में हैं.
22 मैच में मिली है हार
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतरीन रहा है. दोनों के बीच अब तक टी20 के 30 मुकाबले हुए हैं. कंगारू टीम 22 मैच जीतने में सफल रही हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के खेले 5 में से 3 मुकाबले भी कंगारू टीम ने जीते. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा के अलावा कोई कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है. रेणुका ने 7 तो ऑफ स्पिनर ने 5 विकेट लिए हैं.
Women’s Premier League: दीप्ति शर्मा के हाथ लगी निराशा, UP ने विदेशी खिलाड़ी को दे दी टीम की कमान
ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर 4 मैच में 2 ही विकेट ले सकी हैं. वहीं बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को 4 मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. उनकी इकोनॉमी भी 8 के नजदीक है. तेज गेंदबाज शिखा पांडे को 2 मैच में एक विकेट मिला है. भारतीय महिला टीम अब तक टी20 और वनडे वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके इस साल खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगे. मैच में बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को मौका मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, India vs Australia, Shafali verma, Team india, Women’s T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 06:49 IST