नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला टीम एक और बड़ा मुकाबला जीतने से रह गई. टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नजदीकी मुकाबले में 5 रन से हराया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 167 रन ही बना सकी. हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनका रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और उसने रिकॉर्ड 7वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. आज दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होनी है.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20वें ओवर में 18 रन बने. इस कारण कंगारू टीम 170 से अधिक का स्कोर बना सकी. रेणुका सिंह के अंतिम ओवर की बात करें, तो पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने छक्का तो दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर रन नहीं बना. चौथी और 5वीं गेंद पर एक-एक रन बना. अंतिम गेंद पर लेनिंग ने छक्का जड़ दिया था. लेनिंग 34 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहीं. 4 चौका और 2 छक्का जड़ा.
जहीर के कारण बिगड़ गई थी लय
इससे पहले 2003 में पुरुष वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से मात दी थी. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 234 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो पहला ओवर तेज गेंदबाज जहीर खान ने डाला था और उन्होंने 15 रन बनाए थे. इस कारण टीम की लय बिगड़ गई थी. मैच में उन्हाेंने 7 ओवर में 67 रन लुटाए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.
रोहित शर्मा और कोहली से नहीं बने 3 रन, खत्म हुआ चैंपियन कप्तान का करियर, क्या फिर होगा ऐसा?
मैच की बात करें, तो रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 41 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. वे टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. उन्हें 7 विकेट मिला. 2003 वर्ल्ड कप की बात करें, तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक 18 विकेट लिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, India vs Australia, Renuka Singh, Team india, Women’s T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 08:47 IST