Ind vs aus 2nd test Australias team playing with 3 spinners pat cummins sourav ganguly

Photo of author


नई दिल्ली. पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में पारी से बुरी हार मिली थी. मैच में (IND vs AUS) रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी ने 16 विकेट लिए थे. ऐसे में दूसरे टेस्ट के लिए कंगारू टीम ने भी अपनी रणनीति बदली और वह इस मुकाबले में 3 स्पिनर्स के साथ उतरी. ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) के अलावा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी और बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुन्हेमैन को शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए हैं. दूसरे दिन शनिवार को लंच तक भारत ने 88 रन पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में मैच रोचक हो गया है.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी कई बार इसी तरह की रणनीति से उतर चुके हैं और सिर्फ एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग-11 में मौका दिया. उन्हें सफलता भी मिली. दूसरे टेस्ट में बतौर तेज गेंदबाज सिर्फ पैट कमिंस ही खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने अब तक 4 विकेट खोए हैं और सभी विकेट नायन लायन को मिले हैं. ऐसे में चौथी पारी में भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहने वाला है. मालूम हो कि पहले टेस्ट की पहली पारी में टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए थे. ऐसे में वे भी भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

पहली बार किया ऐसा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1877 से यानी 146 साल से टेस्ट मैच खेल रही है. टीम ने पहली बार प्लेइंग-11 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को मौका दिया है. इससे पहले टीम के पास दूसरा मध्यम गति का गेंदबाज जरूर टीम में था. इससे उसकी बदली रणनीति को समझा जा सकता है. कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाज टीम इंडिया को पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाने देना चाहेंगे. ट्रेविस हेड भी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं. भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के 3 स्पिनर्स को शामिल करने के निर्णय को बड़ा दांव बताया था. अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम इसमें सफल होती दिख रही है.

केएल राहुल होंगे टेस्ट टीम से बाहर! अंतिम 9 पारी देखकर उन्हें खुद आ जाएगी शर्म, फैसला जल्द

पैट कमिंस पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में वे भी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. टीम को हालांकि बल्लेबाजी में झटका जरूर लगा है. डेविड वॉर्नर कन्कशन के चलते बाहर हो गए हैं. दूसरी पारी में उनकी जगह अब मैट रेनशॉ बल्लेबाजी करेंगे.

Tags: Australia, India vs Australia, Pat cummins, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: