नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी इस सीरीज में टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेगी. पुजारा 100 या इससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 3 में जीत मिली है जबकि इतने ही मुकाबले ड्रॉ खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एक टेस्ट मैच में भारत को हराया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत अभी तक 15 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं जिनमें से 9 बार सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा किया है. मेहमान टीम 5 बार अभी तक सीरीज जीतने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है. मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था जहां भारत ने पारी और 132 रन से जीत दर्ज की थी.
भारत की संभावित इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड/मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब/मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लॉयन.