नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) दिल्ली में एक बार फिर टेस्ट खेलने उतर रही है. 1987 से भारतीय टीम ने यहां अब तक एक भी टेस्ट नहीं गंवाया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) दूसरा टेस्ट यहीं खेला जा रहा है. मैच में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक ही टेस्ट खेलकर बाहर हो गए. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में वे सिर्फ 8 ही रन बना सके थे. श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) की टीम में वापसी हुई है. बैक की चोट के कारण वे पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे.
सूर्यकुमार यादव की अब टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल हो गई है. इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को डेब्यू टेस्ट के बाद दूसरे मैच के लिए 12 साल तक इंतजार करना पड़ा था. उनादकट को 2010 के बाद दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला था. दिल्ली का टेस्ट चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद खास है. यह उनके करियर का 100वां टेस्ट है. वे ऐसा करने वाले सिर्फ 13वें भारतीय हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने भी प्लेइंग-11 में भी 2 बदलाव किया है. मैन रेनशॉ और स्कॉट बोलैंड को टीम में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुन्हेमैन और ट्रेविस हेड खेल रहे हैं. मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन इस मुकाबले में भी नहीं उतर रहे हैं. इस तरह से कंगारू टीम की प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को मौका मिला है. 4 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. यदि भारत यह मैच जीत लेता है, तो वह इसके बाद सीरीज नहीं हारेगा. उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए 4 में से 3 मुकाबले जीतने हैं. अभी वह टेबल में पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है.
IND vs AUS 2nd Test LIVE SCORE: पुजारा का 100वां टेस्ट, श्रेयस की होगी वापसी? थोड़ी देर में होगा टॉस
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स केरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टॉड मर्फी, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, मैथ्यू कुन्हेमैन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, India vs Australia, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 09:06 IST