IND vs AUS 4th Test Shubman Gill opens up about defensive batting on 3rd day during Ahmedabad test

Photo of author


नई दिल्‍ली. केएल राहुल के स्‍थान पर टीम इंडिया में मौका पाने वाले ओपनिंग बैटर शुभमन गिल ने शनिवार को कमाल कर दिया. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में गिल ने 128 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने में अहम भूमिका निभाई. साल 2023 गिल के लिए अबतब बेहद शानदर रहा है. वो वनडे में दोहरा शतक, टी20 में डेब्‍यू के साल में ही शतक ठोक चुके हैं. गिल ने अहमदाबाद टेस्‍ट में रक्षात्‍मक बैटिंग पर खुलकर अपनी बात कही.

शुभमन गिल ने कहा, ‘‘मुझे लग रहा था कि क्रीज पर समय बिताने के बाद मैं रक्षात्मक और अति सतर्क हो रहा था. मैं यह सोचने लग रहा था अब जितनी देर तक संभव हो मुझे उतनी देर तक बल्लेबाजी करनी होगी. मैं खुद को बहुत अधिक दबाव में डाल रहा था. यह मेरा नेचुरल खेल नहीं था. एक बार जब मैं क्रीज पर जम जाता हूं, तो मैं एक तरह से लय में आ जाता हूं और यह मेरा खेल है. इसलिए मुझे खुद से कहना था कि अगर मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए आउट हो जाता हूं, तो यह ठीक है. लेकिन समस्या यह थी कि मैं रक्षात्मक बल्लेबाजी कर आउट हो रहा था. ऐसे में मुझे खुद को समझाना पड़ा कि खुद पर ज्यादा दबाव दिये बिना मुझे अपने नेचुरल खेल के साथ अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलना होगा. यह मानसिक पहलू के बारे में है.’’

शुभमन गिल ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम की पिच बैटिंग आसान नहीं है. ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह के पिच पर तेजी से रन बनाना मुश्किल होता है, लेकिन यह भी जरूर है कि आप सकारात्मक रहे और दौड़ कर रन चुराने के मौके को तलाशते रहे.’’

अपनी पारी के दौरान नाथन लियोन की गेंद पर दर्शनीय छक्का लगाया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे इस शॉट पर रोहित शर्मा ने भी थोड़ी हैरानी जतायी. लेकिन मैंने कहा कि यह मेरा शॉट था. अगर ऑफ स्पिनर एक अच्छी विकेट पर गेंदबाजी कर रहा है और फील्‍डर ज्यादा दूर नहीं है तो मैं उनके ऊपर से मारने की कोशिश करूंगा.’’

(भाषा इनपुट के साथ)

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, Shubman gill



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: