IND vs AUS: 9 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल, फैंस ने किया ट्रोल, बोले- ‘शेट्टी का दामाद 2 दिन में बर्बाद’

Photo of author


हाइलाइट्स

केएल राहुल हुए बुरी तरह ट्रोल
फैंस बोले- अब 25 इनिंग बाद मारेगा

नई दिल्ली: भारत (19 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे खेल रहा है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए शुरूआत काफी खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, शुभमन गिल 0 पर आउट हो गए. फैंस को उम्मीद थी कि पिछली बार की तरह केएल राहुल मैच को संभालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह 9 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद फैंस ने उनपर जमकर मीम्स बनाए.

सूर्यकुमार यादव के 0 पर आउट होने के बाद केएल राहुल बैटिंग करने उतरे. उन्होंने 12 गेंद खेलें और 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू कर दिया.

फैंस ने लिए मजे:

एक फैन ने लिखा कि केएल राहुल फार्म में वापस आ चुके हैं. अब उनकी अगली अच्छी परफॉर्मेंस 25 इनिंग्स के बाद देखने को मिलेगी.

एक फैन ने राहुल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,” एक पारी में अच्छा खेलकर मैंने 10 15 मैचों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.

पहले हार्दिक ने दिया धोखा अब रोहित ने भी किया इग्नोर, कौन है टीम इंडिया का बदनसीब खिलाड़ी, नहीं मिल रहा मौका

एक फैन ने लिखा, “शेट्टी का दामाद 2 दिन में बर्बाद”

संजू सैमसन को किया याद
एक फैन ने लिखा कि जितने मौके केएल राहुल को दिए रहे हैं. उतने मौके संजू सैमसन को दिए जाते तो काफी अच्छा होता.


अन्य फैंस ने भी लिए मजे:

BCCI अध्यक्ष बनने के सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने क्यों ली सौरव गांगुली की चुटकी? जवाब सुन हर कोई रह गया दंग

सचिन तेंदुलकर ने सुनाई हरभजन सिंह के साथ पहली मुलाकात की कहानी, बोले-आता और…

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Team india





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: