हाइलाइट्स
दिग्गज ऑलराउंडर की हो रही वापसी.
टीम इंडिया के लिए बन सकता हैं खतरा.
नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया अब तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर मैदान पर खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत के दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन वापसी के लिए तैयार है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया.
कैमरन ग्रीन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान कहा,” मैं पिछले गेम के काफी करीब था. लेकिन 1 हफ्ते अधिक आराम करना मेरे लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. मैं अब वापसी के लिए सत प्रतिशत तैयार हूं. मैं पहले भी एक मैच खेल सकता था लेकिन नहीं खेलना सही फैसला था.”
कमिंस की जगह ले सकते हैं ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कैमरन ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. ग्रीन बैटिंग के साथ साथ गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं. ग्रीन ने अब तक 18 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 806 रन बनाने के साथ ही 23 विकेट भी लिए हैं. लेकिन, ग्रीन ने भारत में एक भी टेस्ट नहीं खेला है. बता दें कि पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे.
ड्रेसिंग रूम में ईशान किशन पर गरम हो गए थे शिखर धवन, एक बार समझा बुझाकर कर दी थी बोलती बंद
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, Cameron Green, IND vs AUS, India vs Australia
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 19:25 IST