ind vs aus dream11 team prediction 4th test captain vice captain best choice available check list for ahmedabad test

Photo of author


नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जब भारत की टीम गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में मैदान में (India vs Australia) उतरेगी तो उनके समक्ष दो बड़ी चुनौतियां होंगी रोहित शर्मा की टीम का पहला लक्ष्‍य इस मुकाबले को जीतकर टेस्‍ट सीरीज पर 3-1 से कब्‍जा करने का है. साथ ही टीम इंडिया को यह भी समझना होगा कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में पहुंचने की राह अहमदाबाद टेस्‍ट पर ही टिकी हुई है. भारत गलती से भी यह मैच हार जाता है तो ना सिर्फ वो सीरीज जीतने से महरूम रह जाएगा बल्कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचने के सपने पर भी पानी फिर सकता है. अहमदाबाद टेस्‍ट गंवाया तो श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें भारत का डब्‍ल्यूटीसी में भाग्‍य तय करेंगी. अपनी ड्रीम11 टीम बनाते वक्‍त आपको कई चीजों का ध्‍यान रखना होगा.

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्‍यान में रखते हुए ही भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले की पिच तैयार की गई है. बुधवार को पहली बार पिच को दिखाया गया. इसपर घास नजर आई. आमतौर पर भारतीय पिचों पर घास नहीं होती है. घास होने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. वो अच्‍छी स्विंग बॉल करा पाते हैं.

जब युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, फिर जो उनके साथ हुआ, शॉकिंंग था सबकुछ

खत्‍म होने के कगार पर था धोनी का करियर…दादा की 1 कुर्बानी से मिली संजीवनी, फिर जो हुआ वो बन गया इतिहास

वहीं, सूखी पिचों पर जल्‍दी क्रैक आ जाते हैं और वहां स्पिन गेंदबाज हावी रहते हैं. इस सीरीज के पहले तीन मैचों में सूखी पिचें मुहैया कराई गई. अहमदाबाद में ऐसी पिच तैयार की जा रही है जिसमें तेज गेंदबाजों को भी मदद मिले. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इंग्‍लैंड में मिलने वाली पिचों के मुताबिक रोहित शर्मा एंड कंपनी खुद को ढाल पाए. आइये हम आपको इस मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम11 टीम से रूबरू कराते हैं.

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया ड्रीम-11 टीम प्रिडिक्‍शन

कप्‍तान: अक्षर पटेल

उपकप्‍तान: उस्‍मान ख्‍वाजा

बैटर्स: मार्नस लैबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, चेतेश्‍वर पुजारा, रोहित शर्मा

बॉलर्स: नाथन लियोन, मोहम्‍मद शमी, रविचंद्रन अश्विन

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा

विकेटकीपर: ईशान किशन

Tags: Axar patel, Dream 11 team prediction, India vs Australia, Rohit sharma



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: