नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 महिला वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की फिफ्टी और कप्तान मेग लेनिंग के तेज 49 रन की बदौलत 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत ने 8 विकेट पर 167 रन बनाए.
जेमिमा ने बनाया मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना जल्दी आउट होकर वापस लौट गई. इसके बाद यस्तिका भाटिया का विकेट गिरा और फिर मैदान पर कप्तान हरमनप्रीत कौर से साथ जेमिमा रोड्रिगेज ने ताबड़तोड़ 43 रन की पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया. 6 चौके की मदद से खेली गई पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया.
कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी
सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले बीमार हुई हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी पारी खेली. 34 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 52 रन की पारी खेल कर मैच को करीब पहुंचाया. दुर्भाग्य से वो रन आउट होकर वापस लौटी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Jemimah Rodrigues, Women’s T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 21:44 IST