Ind vs Aus ICC T20 world cup semi final Harmanpreet kaur fifty and Jemimah Rodrigues Inning goes in vain Australia in final

Photo of author


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 महिला वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की फिफ्टी और कप्तान मेग लेनिंग के तेज 49 रन की बदौलत 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत ने 8 विकेट पर 167 रन बनाए.

जेमिमा ने बनाया मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना जल्दी आउट होकर वापस लौट गई. इसके बाद यस्तिका भाटिया का विकेट गिरा और फिर मैदान पर कप्तान हरमनप्रीत कौर से साथ जेमिमा रोड्रिगेज ने ताबड़तोड़ 43 रन की पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया. 6 चौके की मदद से खेली गई पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया.

कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी

सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले बीमार हुई हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी पारी खेली. 34 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 52 रन की पारी खेल कर मैच को करीब पहुंचाया. दुर्भाग्य से वो रन आउट होकर वापस लौटी.

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Jemimah Rodrigues, Women’s T20 World Cup



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: