हाइलाइट्स
गावस्कर ने बताया टर्निंग पिच पर खेलने का तरीका.
खास तरीके से बैटिंग करने की दी सलाह
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है. भारत 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुका है. चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. अभी तक सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग कुछ खास नहीं रही है. इन 3 मैचों में अब तक सिर्फ एक शतक रोहित शर्मा के बल्ले से आया है. भारत की बढ़ती परेशानी के बीच सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजों को टर्निंग ट्रैक पर बैटिंग करने के लिए एक उपाय सुझाया है.
गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, ” ऊपर वाला हाथ बैट को गाइड करता है और नीचे वाला स्पीड डिसाइड करता है. नीचे वाले हाथ से हैंडल को हल्के से पकड़ना बेहतर साबित होगा. ऊपर वाला हाथ बैट को नीचे की ओर लाएगा. जैसे कि आप चाहते हो. वह या तो पैड के एक्रॉस जाएगा या फिर सीधे.”
अजीबोगरीब एक्शन से करता था गेंदबाजी, आईपीएल में मचाई तबाही, दिग्गज बॉलर ने लिया संन्यास
झुकने से मिलेगा फायदा
गावस्कर ने आगे कहा कि थोड़ा झुकने से आप गेंद तक आसानी से पहुंच सकते हो. जैसे विकेटकीपर गेंद के उछलने के साथ उछलता है ठीक उसी तरह. इससे आपको पता चलेगा कि कौन सी गेंद खेलनी है और कौन सी नहीं. अगर आप कीपर की तरह उछलेंगे तो डेविएशन को संभालने में सक्षम होंगे.
भारत के लिए अहम होगा आखिरी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. वही भारत अगर अगला यानि चौथा टेस्ट हार जाता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाएगा. चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 19:13 IST