IND vs AUS Team India won 3 Tests bowling 1st in Ahmedabad rohit sharma Australia

Photo of author


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) आज से एक और बड़े टेस्ट के लिए उतर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए यह मैच जीतना होगा. कंगारू टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज करके बेहतरीन वापसी की है. ऐसे में भारत अब उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगा. तीनों ही टेस्ट 3 ही दिन में खत्म हो गए.

मौजूदा सीरीज की बात करें तो पहले दोनों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय पिचों पर चौथी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं माना जाती है. हालांकि कंगारू टीम को इसका फायदा नहीं मिला. भारत ने पहला टेस्ट पारी से जबकि दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट को 6 विकेट से जीता. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया को मिली आसान जीत
ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में पहली पारी में 197 रन बनाए. इस तरह से उसे 88 रन की बढ़त मिली. जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. टीम सिर्फ 163 रन पर सिमट गई. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला. उसने एक विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया. अब अहमदाबाद की बात करें तो भारत ने यहां अंतिम दोनों टेस्ट में टॉस गंवाए और पहले गेंदबाजी की. टीम इंडिया यह दोनों मैच जीतने में भी सफल रही.

भारत का खूंखार गेंदबाज वापसी को तैयार, पर WTC Final और एशिया कप से बाहर, आईसीसी टूर्नामेंट पर नजर

भारतीय टीम को अहमदाबाद में कुल 6 टेस्ट में जीत मिली है. इसमें से उसने 3 मैच में पहले बल्लेबाजी की है जबकि 3 मैच में गेंदबाजी मिली है. मौजूदा सीरीज की बात करें तो दोनों ही टीम के बल्लेबाज अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. अंतिम मैच में उन्हीं से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Tags: Australia, India vs Australia, Rohit sharma, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: