वनई दिल्ली. इंदौर टेस्ट में उमेश यादव (Umesh yadav) को टीम इंडिया में दूसरे स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर मौका दिया गया तो इसे लेकर काफी हंगामा हुआ. स्पिन ट्रैक पर पहले से ही मोहम्मद सिराज के रूप में टीम में एक बॉलर मौजूद था. ऐसे में दूसरे पेसर को क्यों जगह दी गई इसपर सवाल उठे. उमेश ने पहली पारी के दौरान तीन विकेट निकाले. सबसे ज्यादा चर्चा उनकी बैटिंग की हुई. रोहित शर्मा की टीम पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी. उमेश यादव ने मुश्किल वक्त पर 13 गेंदों पर 17 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से दो छक्के और एक चौका भी आया. ऑस्ट्रेलिया टीम के बॉलिंग कोच डेनियल विटोरी अब अपनी टीम को उमेश की बैटिंग से सीखने की सलाह दे रहे हैं.
डेलियल विटोरी ने ‘न्यूज़.काम.एयू’ से बातचीत के दौरान उमेश यादव की शानदार बैटिंग का उदाहरण दिया. उन्होंने अपनी बातचीत की शुरुआत में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की बैटिंग का जिक्र किया. फिर कहा कि उमेश ने भी अच्छा योगदान बैट से दिया. विटोरी ने कहा, ‘‘यहां तक कि उमेश यादव की पारी को देखिए. मैं जानता हूं कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को इस तरह की आक्रामकता दिखाने का लाइसेंस मिल जाता है. इस तरह की बैटिंग अंतर पैदा कर देती है. हमें अपने निचले क्रम के चार बैटर्स में आत्मविश्वास भरना होगा.’’
विटोरी का ईशारा पैट कमिंस, नाथन लियोन, टोड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन की तरफ था. वो चाहते हैं कि ये पुछल्ले बैटर निडर होकर भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ बैटिंग करें. ‘‘ मेरा मानना है की पैट कमिंस ने दिल्ली में पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी और मुझे लगता है कि निचले क्रम के चार बल्लेबाजों को यह समझ आ गया है कि यह कैसे करना है और वह ऐसा कैसे कर सकते हैं. इसके लिए बस थोड़ा साहस की जरूरत है.’’
विटोरी ने कहा,‘‘इन परिस्थितियों में जिस तरह से गेंद अधिक टर्न ले रही है और हम जितने अच्छे गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं उसे देखते हुए मुझे लगता है कि हम सभी समझते हैं कि इससे बाहर निकलने और रन बनाने का तरीका नहीं है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, Umesh yadav
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 21:00 IST