IND vs AUS Virat Kohli Reacts After KS Bharat Hits Usman Khawaja With His Throw Watch Video

Photo of author


हाइलाइट्स

कोहली बीच मैदान में भरत से हुए खफा
वजह बने ख्वाजा, वजह भी जेन्युइन

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) ने अहमदाबाद टेस्ट में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने पारी का आगाज करते हुए 180 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली है. इसके साथ ही वह टीम इंडिया के खिलाफ उनकी जमीं पर पारी का आगाज करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले दुसरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी में कुल 422 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 21 बेहतरीन चौके निकले.

ख्‍वाजा के साथ मैदान में घटा मजाकिया हादसा:

अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन जब ख्‍वाजा जबर्दस्त लय में बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान उनके साथ एक मजाकिया हादसा घटित हुआ. दरअसल, पारी का 71वां ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद को ख्‍वाजा खेलने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजा यह रहा कि गेंद उनको बुरी तरह से छकाते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई. इसके बाद जो हुआ उसे देख हर कोई एक पल के लिए सन्न रहा गया.

Tags: India vs Australia, Ks bharat, Usman khawaja, Virat Kohli





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: