हाइलाइट्स
भारत ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराया
कुलदीप यादव ने अपने कमबैक टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए
नई दिल्ली. दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में कमबैक करने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच में 113 रन 8 विकेट हासिल किए. कुलदीप ने जहां पहली पारी में 5 विकेट झटके तो दूसरी में बांग्लादेश के तीन बैटर का शिकार किया. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही भारत ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन हराया. कुलदीप ने सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने पहली पारी में 40 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कुलदीप क्यों अपने कमबैक टेस्ट में सफल रहे, उन्होंने मैच के बाद इसका खुलासा किया.
कुलदीप यादव ने कहा, ‘मैंने सिर्फ अपनी लय हासिल करने के साथ आक्रामक गेंदबाजी करने की कोशिश की. इससे मुझे फायदा हुआ. एक्शन में कोई खास बदलाव नहीं किया. सिर्फ विकेट लेने की सोच के साथ गेंदबाजी की. मैं गेंद और बल्ले दोनों से अपने प्रदर्शन को लेकर खुश हूं. दूसरी पारी के मुकाबले पहली पारी में पिच थोड़ा तेज थी. पहली पारी में विकेट में थोड़ा पेस था. लेकिन, दूसरी में हालात चुनौतीपूर्ण थे.’
दूसरी पारी में मैंने थोड़ी तेज गेंदबाजी की: कुलदीप
दूसरी पारी में अपने गेमप्लान को साझा करते हुए कुलदीप ने कहा कि पिच थोड़ी धीमी हो गई थी, इसी वजह से मैंने थोड़ी तेज गेंदबाजी करने की कोशिश की थी. गेंद पर संभवत: अधिक घुमाव बल्लेबाजों के लिए खेल को चुनौतीपूर्ण बना देता है और पैरों का इस्तेमाल करके शॉट खेलना और ड्राइव लगाना बैटर के लिए मुश्किल होता है.
कुलदीप ने मैच में कुल 8 विकेट लिए
कुलदीप ने इस मैच में बल्ले से भी अहम योगदान दिया था. पहली पारी में करियर का बेस्ट स्कोर बनाया. उन्होंने पहली पारी में आर अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिए 92 रन जोड़कर भारत को 404 रन बनाने में मदद की थी. इसके बाद उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे. वहीं, दूसरी पारी में भी इस स्पिनर ने तीन विकेट झटके थे.
IND vs BAN, 2nd Test: बांग्लादेश को लगा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर दो अहम खिलाड़ी
केएल राहुल ने दिया रोहित शर्मा पर अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं ?
कुलदीप और अक्षर की असरदार गेंदबाजी की वजह से भारत ने 513 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को आखिरी दिन 324 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस तरह भारत ने यह टेस्ट 188 रन से जीता और दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. दोनों देशों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Axar patel, India vs Bangladesh, Kuldeep Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 18:44 IST