हाइलाइट्स
भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का हुआ आगाज
भारत के लिए डेब्यू करते हुए इन 3 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
शिखर धवन ने डेब्यू करते हुए बनाए हैं सर्वाधिक 187 रन
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. हालांकि उनका यह निर्णय शुरूआती ओवरों में कुछ खास साबित होता नहीं प्रतीत हो रहा है. ब्लू टीम ने पहले दिन के दूसरे सेशन तक अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. मौजूदा समय में चेतेश्वर पुजारा (26) और श्रेयस अय्यर (4) भारतीय पारी को संवारने में जुटे हुए हैं.
चट्टोग्राम टेस्ट के आगाज से भारतीय फैंस ब्लू टीम की जीत की दुआएं करने लगे हैं. लोग अपने-अपने तरीके से टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं. बात करें देश के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए किन तीन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में छक्के से पूरा किया अर्धशतक, पिता सचिन के बड़े रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan):
देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है. धवन ने 14 मार्च साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस दौरान उनके बल्ले से पहली पारी में 187 रनों की उम्दा शतकीय पारी निकली थी. धवन की इस उम्दा पारी के बदौलत भारतीय टीम ने यह टेस्ट मुकाबला छह विकेटों से अपना नाम किया था.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma):
इस खास लिस्ट में भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा का नाम दूसरे स्थान पर आता है. शर्मा ने 6 नवंबर साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में ही 177 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो भारतीय टीम ने यह मैच 51 रनों से अपने नाम किया था.
लाला अमरनाथ (Lala Amarnath):
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर लाला अमरनाथ ने 15 दिसंबर साल 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. अमरनाथ डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में जहां 38 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 118 रनों का योगदान दिया. इस प्रकार वह अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में कुल 156 रन बनाने में कामयाब रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 12:53 IST