IND vs BAN: विराट कोहली के डेडिकेशन को हर कोई कर रहा सलाम, जानें आउट होने के बाद क्या किया?

Photo of author


हाइलाइट्स

विराट कोहली 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.
विराट कोहली ने अपने विकेट पर डीआरएस लिया था.
भारत ने DRS गंवाया और विराट कोहली आउट हुए.

नई दिल्ली. विराट कोहली ने अपने करियर में तीन साल के एक मुश्किल फेस के बाद फॉर्म में वापसी की है. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में औसतन छह शतकों से नवंबर 2019 और सितंबर 2022 के बीच किसी के पास नहीं रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 का मुकाबले था, जिसमें कोहली के 3 साल के शतकों का अंत हुआ. यही विराट कोहली का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक था. इसके बाद 10 दिसंबर को वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 113 रन बनाकर उन्हें इसी साल एक और शतक जड़ा. भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से पहले टेस्ट शुरू हुआ, जिसमें फैन्स उनसे एक और शतक की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन विराट कोहली टेस्ट मैच के पहले ही दिन महज 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए.

5 गेंदों में एक रन बनाकर आउट होने पर जहां एक तरफ विराट कोहली को आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने आउट होने के बाद कुछ ऐसा किया, जिसकी अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है. भारत के पूर्व कप्तान के अपने विकेट ने भारत को परेशानी में छोड़ दिया और उनके आउट होने के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर मात्र 48 रन था. लेकिन आउट होने के बाद कोहली बैठे नहीं. उन्होंने आराम नहीं किया. टी ब्रेक के दौरान प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.
” isDesktop=”true” id=”5052509″ >

Ranji Trophy 2023: अर्जुन तेंदुलकर के तहलके के बीच युवराज के ‘चेले’ ने किया ‘धमाका’, एक ही दिन में जड़ डाले 200 रन

अर्जुन तेंदुलकर हुए सुपरहिट, उनसे पहले कई भारतीय क्रिकेटरों के बेटे थाम चुके हैं बैट, कोई रहा सुपरहिट तो कोई फ्लॉप

जब चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में मैच चल रहा था, तब भी अनुभवी बैटर अपनी असफलता से उबरने के प्रयास में कुछ गेंदों का सामना करने के लिए नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे. विराट कोहली की ऐसी डेडिकेशन देख अब सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें सलाम कर रहे हैं.

News18 HindiNews18 HindiNews18 Hindi

बता दें कि टेस्ट मैचों में भी विराट कोहली से इसी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद की जा रही थी. ‘रन मशीन’ कोहली का आखिरी टेस्ट शतक 2019 में ईडन गार्डन में ही बांग्लादेश के खिलाफ आया था, लेकिन तब से 33 पारियों में सिर्फ छह अर्धशतक के साथ टेस्ट में उनका औसत 26.45 का रहा है. विराट कोहली तैजुल इस्लाम की तेजी से स्पिनिंग डिलीवरी को समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे.

Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, KL Rahul, Team india, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: