IND vs BAN : विराट तोड़ेंगे गिलक्रिस्‍ट का रिकॉर्ड! अय्यर के सामने सूर्यकुमार को पछाड़ने की चुनौती

Photo of author


भारत और बांग्‍लादेश (India vs Bangladesh) के बीच शनिवार को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. चोटों से जूझ रही टीम इंडिया हर हाल में इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी. अन्‍यथा उन्‍हें क्‍लीन स्‍वीप की जिल्‍लत को झेलने पर मजबूर होना पड़ेगा. रेगुलर कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाबले का हिस्‍सा नहीं हैं. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर टीम को मुश्किल से निकालने की जिम्‍मेदारी होगी.

अगर चटगांव वनडे मुकाबले में हमें हार मिलती है तो 48 साल के वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा मौका होगा जब भारत को किसी एशियाई टीम के खिलाफ वाइटवॉश का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले साल 1997 में श्रीलंका की टीम भारत को वनडे में क्‍लीन स्‍वीप कर चुकी है. शनिवार को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के पास भी एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

अय्यर बनाएंगे 2022 में सर्वाधिक रन!

श्रेयस अय्यर साल 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर-1 बनने से 21 रन दूर हैं. अगर सभी फॉर्मेट की बात की जाए तो इस साल अय्यर कुल 1,404 रन बना चुके हैं. टेस्‍ट में 220, वनडे में 721 और टी20 में उनके बल्‍ले से 463 रन आए. सूर्यकुमार यादव कुल 1,424 रनों के साथ पहले स्‍थान पर हैं. उन्‍होंने इस साल वनडे में 260 और टी20 में 1,164 रन बनाए हैं. सूर्या इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं. अय्यर के पास 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने का मौका है.

विराट तोड़ेंगे गिलक्रिस्‍ट का रिकॉर्ड!

यूं तो वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के लिए यह साल खास अच्‍छा नहीं रहा है लेकिन बांग्‍लादेश के खिलाफ इस साल के भारत के आखिरी वनडे मुकाबले के दौरान पूर्व कप्‍तान एडम गिलक्रिस्‍ट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट अपने वनडे करियर में कुल 1,161 चौके लगा चुके हैं. दो बाउंड्री और लगाते ही वो गिलक्रिस्‍ट के 1,162 चौके के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.

Tags: India vs Bangladesh, Shreyas iyer, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: