IND vs BAN 1st Test: विराट कोहली सहित दो दिग्गजों ने शतक का सूखा किया खत्म, अब चेतेश्वर पुजारा की बारी

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है.
पुजारा ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था शतक.

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया ने अपने चार बल्लेबाजों को जल्दी खो दिया. लेकिन विकेटों की पतझड़ के बीच लंबे प्रारूप के बादशाह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) क्रीज पर अड़े हुए हैं. पुजारा ने लगभग पिछले तीन साल से एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसके कारण उन्हें कुछ मुकाबलों में बाहर भी बैठना पड़ा था.

इस साल कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म किया है. जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली सहित विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. विराट ने एशिया कप के दौरान लगभग तीन साल बाद अपनी पुरानी लय पकड़ी और शानदार शतक लगाया. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का भी नाम शामिल है. स्मिथ ने 546 दिन बाद जबकि वॉर्नर ने 1043 दिन बाद शतकीय पारी खेली थी. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में शामिल होने के लिए एड़ी का जोर लगा रहे हैं.

2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी शतकीय पारी

चेतेश्वर पुजारा ने लगभग चार साल पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उस दौरान उन्होंने 193 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, उसके बाद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई अर्धशतक लगाए. लेकिन इस दौरान वह अपनी पुरानी फॉर्म में नजर नहीं आए थे. पुजारा को तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मौके का फायदा उठाने में पुजारा कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने अब तक 148 गेंद में 67 रन बना लिए हैं. अब देखना होगा कि वह भी शतक के सूखे को खत्म करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

क्या बीसीसीआई को नहीं याद है तिहरा शतक? तीन महीने बाद ही ट्रिपल सेंचुरियन को किया गया था ड्रॉप

टीम में वापसी करने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहत

एक समय ऐसा था कि टेस्ट टीम में पुजारा की जगह पक्की थी. लेकिन 2019 के बाद खराब फॉर्म के चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद से ही पुजारा ने काउंटी क्रिकेट खेलने का पैसाल कर लिया और वहां अपनी काबिलियत दिखाई. काउंटी क्रिकेट के जरिए उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी वापसी कर ली है.

Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, Team india, Test cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: