IND vs BAN 2nd Test: क्या रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए बने मुसीबत? जडेजा बोले- रोहित को बोलो घर बैठे क्योंकि..

Photo of author


हाइलाइट्स

रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में लगी थी चोट.
दूसरे टेस्ट में वापस आ सकते हैं रोहित शर्मा.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी. जिसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए थे. वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा ने वापसी की अपडेट टीम मैनेजमेंट को दी है. वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. इन सब के बीच भारतीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,” रोहित को बोलो घर में बैठने के लिए. जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर होता है तो उन्हें 10 दिनों तक बल्ले को नहीं पकड़ना चाहिए. अगर आप ठीक भी हो जाते हो तो आप अगले ही दिन टीम ज्वाइन नहीं कर सकते हो. इसमें करीब 1 से 15 दिनों तक का समय लगता है और हमें उनकी चोट का अंदाजा नहीं है. इसलिए मैं यह सुझाव दे रहा हूं.”

Fifa WC Final: अर्जेंटीना और फ्रांस के घमासान के बीच खुद को कमेंट्री करने से नहीं रोक पाए रवि शास्त्री, यहां देखें वीडियो

शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल

बता दें कि भारतीय टीम के सलामी बैटर शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा. उन्होंने 152 गेंदों में 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ऐसे में अगर रोहित शर्मा की वापसी होती है तो शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है.

रोहित का टेस्ट करियर है शानदार

रोहित शर्मा ने 77 टेस्ट इनिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने कुल 3137 रन बनाए हैं. उनका औसत भी 46.13 का रहा है. रोहित शर्मा ने टेस्ट डेब्यू पर ही शतक जड़ा था. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019 में 212 रनों की पारी खेली थी.

Tags: Ajay jadeja, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: