हाइलाइट्स
बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की
इबादत हुसैन के स्थान पर बाएं हाथ के स्पिनर को टीम में जगह मिली
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हार मिली. दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. चोटिल तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के स्थान पर बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद को टीम में शामिल किया गया है. इबादत चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ चटगांव टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. इबादत ने चटगांव टेस्ट में एक विकेट हासिल किया था.
नसुम को दूसरे टेस्ट के लिए चुना जाना, इसलिए चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि वो बांग्लादेश को स्पिन गेंदबाजी में एक और विकल्प देंगे. टीम के कप्तान शाकिब अल हसन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और बहुत मुमकिन है कि वो दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करें. उनके खेलने को लेकर भी सस्पेंस है. हालांकि, उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए जो टीम चुनी गई, उसमें रखा गया है. शाकिब ने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे. ऐसे में नसुम को मीरपुर टेस्ट में मौका मिल सकता है. अनामुल हक और शोरिफुल इस्लाम को दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम से बाहर कर दिया गया है.
तमीम इकबाल दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे
नसुम ने बांग्लादेश के लिए अबतक 4 वनडे और 28 टी20 खेले हैं. लेकिन, अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वो टेस्ट से पहले हुई वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे. बांग्लादेश ने यह सीरीज जीती थी. ग्रोइन इंजरी के कारण वनडे सीरीज और पहले टेस्ट से बाहर रहे ओपनर तमीम इकबाल दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं है.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सेलेक्टर हबीबुल बशर ने कहा, ‘इबादत को पहले टेस्ट में पीठ पर चोट लग गई थी. वो दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं होंगे. इसी वजह से हमने उनके स्थान पर नसीम को टीम में चुना है. हालांकि, हमने अबतक यह तय नहीं किया है कि दूसरे टेस्ट में एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरेंगे या नहीं.’
केएल राहुल ने दिया रोहित शर्मा पर अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं ?
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम:
जाकिर हसन,नजमुल हुसैन शान्तो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम,शाकिब अल हसन,लिटन कुमार दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालेद अहमद, नसुम अहमद, महमूदुल हसन जॉय, रेजौर रहमान राजा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Liton Das, Mehidy Hasan, Shakib Al Hasan, Tamim Iqbal
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 17:33 IST