नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर ही दिया. ईशान किशन (Ishan Kishan) मेजबान टीम पर अकेले ही भारी पड़ गए. उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर दिया और महज 131 गेंदो में 210 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के बाद उन्होंने हजारो लोगों का दिल जीत लिया है. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, फैंस इस पारी के बाद ईशान किशन को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं.
दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं, रोहित, सचिन, सहवाग और गेल जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम आ गया है. 24 वर्षीय ने महज 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. 210 रन की पारी में ईशान ने 10 छक्के और 24 चौके लगाए. इस बीच उनकी तुलना टीम इंडिया के कप्तानों से की जा रही है. जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सौरव गांगुली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज शामिल हैं. इसके पीछे तर्क है कि इन सभी कप्तानों ने टीम की कमान संभालने से पहले 183 या उससे अधिक रनों की पारी खेली थी. वहीं, अब ईशान किशन ने भी 183 से अधिक रन बना दिए हैं तो फैंस के मुताबिक वह टीम इंडिया के अगले कप्तान हैं.
ईशान ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ शतक पूरा करने के बाद ईशान किशन ने पांचवे गियर में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. उन्होंने अगले सौ रन बनाने के लिए महज 41 गेंद ही खर्च की. इस तूफानी दोहरे शतक के बाद युवा बल्लेबाज ने यूनिर्स बॉस को भी पीछे छोड़ दिया है. वह दुनिया के सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 227 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.
मैं 300 रन भी बना सकता था- ईशान किशन
मेजबान टीम के गेंदबाजो के साथ खिलवाड़ करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘मैं जब आउट हुआ उसके बाद 15 ओवर बाकी थे. मैं 300 रन भी बना सकता था. विराट भाई के साथ खेलने के बाद देखा कि उन्हें खेल की काफी समझ है. मैं छक्के के साथ शतक पूरा करने की सोच रहा था लेकिन उन्होंने मुझे इसे सिंगल से करने को कहा. उन्होंने मुझे शांत किया कि यह आपका पहला शतक है. मेरा इरादा साफ था कि यदि गेंद स्लॉट में है तो उसको बाहर पहुंचाना है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, India vs Bangladesh, Ishan kishan, Team india
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 19:02 IST