हाइलाइट्स
मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट को किया गया है शामिल
दिनेश कार्तिक ने कहा- उनादकट को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका
नई दिल्ली: भारतीय टीम 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. भारतीय टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था. लेकिन उनके चोटिल होने के बाद उनकी जगह विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को दी गई. सीरीज की शुरुआत से 2 दिन पहले अनुभवी विकेटकीपर-बैटर दिनेश कार्तिक को लगता है कि उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी.
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा,” ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उनादकट यह सीरीज खेल पाएंगे. वहां शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं. इसलिए उनकी संभावनाएं कम है. भारतीय टीम में शामिल होना ही बड़ी उपलब्धि होती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट में अगर बुमराह और शमी की वापसी हो जाएगी तो उनका इस टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा”.
उन्होंने आगे कहा,” सच कहूं तो पिछले कुछ वर्षो में भारतीय घरेलू क्रिकेट में वह सबसे योग्य तेज गेंदबाज हैं. वह उस राज्य के लिए खेलता है. जहां हम स्पष्ट रूप से जानते है कि राजकोट का विकेट विकेट्स लेने के लिए कैसा है. जैसा कि उन्होंने पहले कर दिखाया है”.
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में उनादकट सौराष्ट्र टीम के कप्तान थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे. भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक उनादकट ने अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं. जिसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है. जिसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, India vs Bangladesh, Jaydev unadkat, Team india
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 07:55 IST