Ind vs Ire ICC Women T20 WC भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के बेहद अहम मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ उतरने वाली है. इस मैच में जीतकर टीम अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को पक्का करेगी. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान जबकि दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को हराया था. तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम हार गई थी.
भारतीय टीम का सफर
हरमनप्रीत कौर की टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे. भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट से मुकाबला जीता था. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. 118 रन पर रोकने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी के दम पर टीम ने यह जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 152 रन का पीछा करने उतरी थी और 140 रन ही बना पाई थी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलनी (कप्तान), आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, अर्लीन केली, कारा मरे, जेन मैगुइरे।