IND W vs AUS W T20: एलिसा हीली और बेथ मूनी का नहीं चला जादू तो एलिस पेरी ने मचाई तबाही, जानें कितना है टारगेट

Photo of author


हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रनों का टारगेट.
एलिस पेरी ने खेली 75 रनों की शानदार पारी.

नई दिल्ली.भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. मेहमान टीम ने अपने शुरुआती तीन बल्लेबाजों को जल्दी खो दिया. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आईं एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने जिम्मेदारी संभाली और एक तूफानी अर्धशतक जड़ दिया.

एलिस पेरी ने महज 47 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला. वहीं, मेहमान टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर ग्रेस हारिस ने भी आखिर में अपना जलवा बिखेर दिया. उन्होंने महज 18 गेंद खेलीं और 41 रन बना दिए. उनकी इस तूफानी पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे. सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. भारत ने सुपर ओवर में मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी.

भारत के 4 गेंदबाजों को मिले दो विकेट

भारत की तरफ से रेनुका ठाकुर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले मेहमान टीम की कप्तान एलिसा हीली को चलता किया. उसके बाद आक्रामक बल्लेबाज ग्रेस हारिस को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. रेनुका के अलावा अंजलि श्रावनी, देविका वैद्द और दीप्ति शर्मा ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं.

जेसन होल्डर की ड्रीम हैट्रिक जानकर रह जाएंगे हैरान, विराट सहित दो भारतीय धुरंधर शामिल

टीम इंडिया की बल्लेबाजी में है दम

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 173 रनों का टारगेट रखा है. टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में नंबर वन टीम को एहसास दिला दिया था कि टीम की बल्लेबाजी में कितना दम है. अब सभी की नजरें भारत की सलामी जोड़ी पर रहेंगी. सलामी बल्लेबाजों ने यदि टीम को अच्छी शुरुआत दी तो टीम इंडिया के लिए इस टारगेट को हासिल करना काफी आसान हो जाएगा.

Tags: Alyssa Healy, Ellyse perry, India vs Australia, T20 cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: